मोबाइल नेटवर्क कंपनियां लगातार नए नए प्लान लॉन्च कर रही हैं। कंपनियां अपना यूजर बेस बचाने के लिए यूजर्स को कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा सर्विस देने की कोशिश में लगी हैं। आज हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें रोजाना 2GB और 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। सबसे पहले JIO की बात करते हैं। रिलायंस जियो के 198 रुपए के रिचार्ज में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
वहीं JIO के 398 रुपए के रिचार्ज में 70 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिगं और इंटरनेट दिया जा रहा है। 448 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। 498 रुपए के प्लान में 91 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि इन सभी प्लान्स में रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी।
Airtel: एयरटेल के 349 रुपए के प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान में रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिन की है।
Vodafone: वोडाफोन के 348 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
Idea: Idea के 357 रुपए के रिचार्ज में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही इसमें 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की ही है।