एयरटेल नया iPhone X खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक दे रहा है। एयरटेल आईफोन X को अपनी वेबसाइट से ऑनलाइन सेल करेगी। यह कैशबैक उन ग्राहकों को मिलेगा जो शुक्रवार 3 नवंबर शाम 6 बजे से लेकर शनिवार 4 नवंबर सुबह 7 बजे तक फोन खरीद लेंगे। यह ऑफर एयरटेल पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दे रहा है और सिर्फ अपने पोस्टपेड यूजर्स को ही दे रहा है। कैशबैक के लिए एक शर्त और है कि कैशबकै सिर्फ सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर और एक साथ फुल पेमेंट करने पर दिया जाएगा। मतलब ईएमआई पर खरीदने पर कैशबैक नहीं दिया जाएगा।
iPhone X को 27 अक्टूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री बुक किया जा रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी बुक करने पर आईफोन X पर 10,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। iPhone X के कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए थे। एक 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 256GB इंटरनल मैमोरी के साथ। 64GB वाले मॉडल की भारत में कीमत 89,000 रुपए और 128GB मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 1,02,000 रुपए है। यह फोन सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में सेल किया जाएगा।
iPhone X में बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसकी डिस्प्ले 5.8 इंच की है। इसमें फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है। इसमें ओएलईडी स्क्रीन, वॉच-3, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, जीपीएस और स्विमप्रूफ समेत कई खासियतें शामिल हैं। ऐप्पल के इस फोन से टच आईडी (फिंगरप्रिंट सेंसर) की छुट्टी हो गई है। जो अब तक होम बटन का हिस्सा रहता था। यूजर के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने फेस आईडी फीचर को फोन का हिस्सा बनाया है। फेस आईडी फीचर से मालिक का चेहरा देखते ही फोन ओपन हो जाएगा। यह फीचर अंधेरे में भी काम करेगा। फेस डेटा फोन में ही स्टोर रहेगा।