7 सितंबर को लॉन्च हुए एप्पल के नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का भारतीय फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत में इस फोन की डिलिवरी 7 अक्टूबर से शुरू होगी। फोन के प्री-ऑर्डर को लेकर कंपनी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कई स्टोर्स पर इसे खरीदने के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अधिकतर IWorld स्टोर्स में एप्पल के नए आईफोन के लिए प्री-बुकिंग की जा रही है। बता दें कि IWorld स्टोर उत्तरी भारत में एप्पल का प्रीमियम रिसेलर है। इतना ही नहीं, इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी फोन प्री-बुक कर सकते हैं।

इसके अलावा भारत में एप्पल के प्रीमियम पार्टनर Unicorn पर भी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। यहां स्मार्टफोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को 5000 रुपए का एडवांस पेमेंट करना होगा। Unicorn के दिल्ली सहित देश के कई अन्य राज्यों में भी स्टोर्स उपलब्ध हैं। हालांकि, देश के दो सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर्स, टाटा ग्रुप के Croma और रिलायंस इंडस्ट्रीज के Reliance Digital में नए आईफोन की प्री-बुकिंग सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इसके अलावा देश के प्रसिद्ध रिटेल स्टोर Jumbo ने कहा है कि वह अगले हफ्ते से यह सुविधा मुहैया कराएगा। वहीं, एप्पल इंडिया की ओर से फिलहाल प्री-बुकिंग शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

आईफोन 7 के फीचर्स–
आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नए आईफोन में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं। कंपनी फोन के साथ ही वायरलैस इयरफोन भी देगी। आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है, वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है। iPhone7 और iPhone7 Plus के तीन वैरिएंट- 32GB,128GB और 256GB होंगे। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए iPhone में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। आईफोन 7 में A10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है, जो आईफोन 7 की परफॉर्मेंस को दमदार बनाता है।

Read Also: सामने आई सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में आग लगने की वजह

आईफोन 7 प्लस के फीचर्स-
आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक वाइड एंगल लेंस होगा जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह 10X तक जूम करने में सक्षम है। एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया गया है।