मोबाइल नेटवर्क कंपनी आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। दरअसल यह 179 रुपए का आइडिया का रिचार्ज है। यह रिचार्ज उन यूजर्स को ध्यान में रखकर निकाला गया है जो ज्यादा कॉलिंग करते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस प्लान में डेटा नहीं मिल रहा है। इस प्लान में यूजर को 2GB डेटा भी दिया जा रहा है। इसके लिए लेकिन एक शर्त है। दरअसल 2GB डेटा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो आइडिया की वेबसाइट या फिर माय आइडिया ऐप से रिचार्ज करेंगे। अगर किसी दूसरे माध्यम से रिचार्ज करेंगे तो यूजर को केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। गौरतलब है कि हाल ही में वोडाफोन ने भी अपना 177 रुपए का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में भी यूजर्स को यही सुविधाएं दी जा रही है। इसमें भी यूजर्स को 1GB हाइ स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

आइडिया ने इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के लिए भी 357 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान जियो के 399 रुपए वाले प्लान को टक्कर देता है। इस प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलेगा। डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा यूजर को 100SMS रोजाना मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 70 दिन की है।

रिलायंस जियो 399 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को 70 दिन की वैधता दे रही है। इसमें 70 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। लेकिन एक शर्त है कि यूजर को रोजाना हाई स्पीड का केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। वहीं रोजाना की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। वहीं एयरटेल ने 349 रुपए के प्लान में डेटा की लिमिट को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा। पहले रोजाना 1GB हाइ स्पीड डेटा ही मिलता था। इसके अलावा 100 SMS भी मिलेंगे। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।