स्मार्टफोन चलाने वाले लगभग सभी यूजर व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने पर आपका ऑरिजनल नंबर दिखाई नहीं देगा। आप किसी को व्हॉट्सऐप पर मैसेज करेंगे तो उसे आपके ऑरिजनल नंबर की जगह कोई और नंबर दिखाई देगा। ऐसा नहीं है कि आप इस नंबर से केवल चैटिंग ही कर सकते हैं, इस नंबर से वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। यहां से Primo मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना है। इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।

जब ऐप ओपन करेंगे तो इसमें Signup करने का ऑप्शन आएगा, उस पर टैप करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल दें। इसके बाद 6 डिजिट का कोड आएगा। उस कोड को डाल दें। ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन के लिए एक मेल जाएगा। इसे वेरिफाई कर लें।

इसके बाद अपने फोन में व्हॉट्सऐप को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के दौरान जब नंबर मोबाइल नंबर मांगा जाए तो उसी नंबर को डालें जो कॉपी किया था। इसके बाद व्हॉट्सऐप वेरिफाई करने के लिए कॉल का ऑप्शन चुनें।
इसके बाद कोड के लिए व्हॉट्सऐप की तरफ से कॉल आएगी। इस कॉल पर वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। अब इस कोड को डालकर वेरिफाई कर दें।
अब व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यदि कोई आपकी प्रोफाइल देखेगा तो उसे वही नंबर दिखाई देगा जो आपने कॉपी करके डाला था। जब आप किसी से व्हॉट्सऐप चैट या कॉलिंग करेंगे तो भी वही नंबर दिखाई देगा। आपका ऑरिजनल नंबर दिखाई नहीं देगा।