Whatsapp अपनी सुविधाओं में लगातार बदलाव कर रहा है, वहीं नए यूजर्स जोड़ने के लिए भी कई तरह के प्रयास कर रहा है। आज हम आपको इससे जुड़ा एक बहुत ही उपयोगी तरीका बताने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना पुराना डेटा बिना खोए अपना वॉट्सऐप का नंबर बदल सकते हैं। सबसे पहले अपने नए स्मार्टफोन में नया सिम लगाएं। इसके बाद फोन में वॉट्सऐप ओपन करें। अब वॉट्सऐप में ऊपर राइट साइड में आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे। अब यहां सेटिंग्स पर क्लिक करें। सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। यहां आप देख पाएंगे कि आप किस नंबर से वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अब आप वापस वॉट्सऐप पर आएं। यहां ऊपर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें। अब यहां अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें। इस पर टैप करने के बाद नए ऑप्शन खुल जाएंगे। यहां चेंज नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें। चेंज नंबर पर टैप करते ही बिलकुल नया पेज खुल जाएगा। अब यहां ऊपर राइट साइड में आ रहे नेक्स्ट पर क्लिक करना है। यहां आपको अपने दोनों नंबर डालने होंगे। पहले अपना पुराना नंबर डालना है, इसके बाद ठीक उसी के नीच नया नंबर डालने की जगह दी गई है वहां नया नंबर डालना है। इसके बाद टॉप पर आ रहे नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। ऐसा करते ही आपका नया नंबर काम करने लगेगा और पुराने नंबर पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। वहीं आपका डेटा भी जैसा था वैसा ही रहेगा।

एक स्मार्टफोन में दो Whatsapp चलाना तो आसान है। सबसे पहले आप उन दोनों फोन्स को अपने पास रखिए जिनमें वॉट्सऐप चलाना है। अब एक फोन में तो ऐप में वॉट्सऐप चलाएं और दूसरे फोन में गूगल क्रोम खोलें और वॉट्सऐप की वेबसाइट https://web.whatsapp.com/ पर जाएं। अब इस वेबसाइट के खुलते ही एक बार कोड दिखाई देगा। अब अपना दूसरा स्मार्टफोन लें और उसमें ऐप में वॉट्सऐप खोलें। अब ऐप में सबसे ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे। इस पर टैप करना है टैप करने के बाद कई ऑप्शन आ जाएंगे। इनमें से WhatsApp Web पर टैप करना है। इस पर टैप करते ही बार कोड स्कैन करने का ऑप्शन आ जाएगा। अब दूसरे फोन में आ रहे बारकोड को स्कैन कर लें। स्कैन कंपलीट होते ही दोनों फोन्स में वॉट्सऐप चलने लगेगा। इस तरह आप एक ही नंबर का वॉट्सऐप दोनों फोन्स में चला सकेंगे।