आप स्मार्टफोन में फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। सोचो अगर आपका फोन कहीं खो जाए तो क्या होगा? फोन खोने पर कोई आपके फेसबुक अकाउंट से आपकी निजी जानकारी हासिल कर सकता है। आपके किसी भी फ्रेंड से बात कर सकता है, वो भी आपके नाम से। आपको और भी नुकसान पहुंचा सकता है। इन सबसे बचने के लिए आज हम आपको बहुत ही खास ट्रिक बताने जा रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर स्मार्टफोन खो जाए तो आप कैसे अपने कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट को अपने फोन से लॉग आउट कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके बाद फेसबुक की सेटिंग्स में जाना है। इसके लिए सबसे ऊपर नीली पट्टी पर राइट साइड में आ रहे तीर के निशान पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब लेफ्ट साइड में आ रहे फेसबुक के नीचे काफी ऑप्शन आ रहे होंगे। इनमें से दूसरे नंबर पर आ रहे सिक्योरिटी एंड लॉगिन (Security and Login) पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।

इसके बाद यहां तीसरे नंबर पर लॉगिन का बॉक्स आएगा। इसमें पासवर्ड बदलने (Change Password) का ऑप्शन आएगा। अब Change Password पर क्लिक करें। यहां क्लिक करते ही इसके नीचे नया पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा। यहां आपका पुराना पासवर्ड पहले से ही पड़ा होगा। आप नया पासवर्ड डाल दें। पासवर्ड डालने के बाद सेव चैंजिज (Save Changes) पर क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करते ही आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल जाएगा। अब एक पॉप अप विंडो खुल जाएगी। इसके बाद यहां दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला ऑप्शन सभी डिवाइसों में पहले लॉगिन आपके फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट करने का होगा। इस पर क्लिक करके कंटिन्यू करते ही सभी जगह से आपका फेसबुक अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा। वहीं अगर आप दूसरे ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो जितने भी डिवाइसेज में फेसबुक चल रहा है उनमें चलता रहेगा।