Honor अपने 100w की फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बाजार में दस्‍तक दे चुका है। कंपनी ने Honor Magic4 series में दो वेरिएंट फोन Honor Magic4 और Honor Magic4 pro को लॉन्‍च किया है। यह दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। वहीं इसके प्रो वेरिएंट की खास बात यह है कि इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।

इन दोनों को Android 12 संस्करण भी मिलता है जिसपर Magic UI है। वहीं Honor Magic4 फोन में 6.81 इंच का OLED डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले है जो 1224×2664 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हुड के तहत, इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी है, जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा
इन दोनों फोन के कैमरे की बात करें तो Honor Magic4 सीरीज ट्रिपल सेटअप के साथ गोलाकार मॉडल पेश करता है। जिसमें यूजर्स को 50MP का सेंसर कैमरा, 50MP का अल्‍ट्रा वाइड सेंसर और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्‍फी के लिए इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honor Magic4 स्‍पेसिफिकेशन और कीमत
Honor4 में 4,800mAh की दी गई है, जो 66W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। Honor Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के टॉप पर Magic UI 6.0 वर्जन पेश कर रहा है। Honor Magic4 की कीमतें 899 यूरो (लगभग 75,000 रुपये) से शुरू होती हैं, जिसका बेस 8GB + 256GB वैरिएंट है। हॉनर का कहना है कि फोन 2022 की दूसरी तिमाही से उपलब्ध होगा।

Honor Magic4 Pro कीमत और डिटेल
इसके प्रो मॉडल की बात करें तो इसमें 1224×2664 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ क्वाड-कर्व्ड 6.81-इंच एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले है, और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। यह डिवाइस आपको बिल्ट-इन 4,600mAh बैटरी यूनिट के लिए 100W फास्ट वायर्ड के साथ वायरलेस चार्जिंग दे रहा है। हॉनर मैजिक4 प्रो EUR 1,099 (लगभग 92 हजार रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है जो आपको 8GB + 256GB वेरिएंट देता है।