Xiaomi Redmi Note 5 को टक्कर देने के लिए HONOR ने भी अपने स्मार्टफोन Honor 6X के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी के इस स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें 3 कैमरे दिए गए हैं। रेडमी नोट 4 में एक फ्रंट और एक रियर कैमरा ही दिया गया है। रेडमी नोट 4 के सस्ते वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं हॉनर 6X की कीमत 9,999 रुपए है। इन दोनों ही फोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 9,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब आप अपना पुराना स्मार्टफोन देकर नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो इसके बदले आपको 9,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। किस पुराने स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है।
HONOR 6X फीचर्स: ऑनर 6X में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें ऑक्टाकोर हाईसिलिकॉन किरिन 655 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए 3GB की रैम दी गई है। फोन में 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (pdaf) और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 3,340mAh की बैटरी दी गई है। यह माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
REDMI NOTE 4 फीचर्स: रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 2.5डी ग्लास डिजाइन के साथ इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। रेडमी नोट 4 में स्नेपनड्रेगन 625 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,100 mAh की बैटरी दी गई है।