HMD Global ने भारत में Nokia 8.1 प्रीमियम किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इससे पहले नोकिया 7 प्लस को कामयाब बनाने के लिए इसे 26,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। हालांकि इस मॉडल की डिवाइस को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। नोकिया 7 प्लस लॉन्च करते समय कंपनी ने घोषणा की थी कि निकट भविष्य में एक और अधिक मेमोरी और स्टोरेज वेरिएंट मोबाइल बाद में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसी के तहत Nokia 8.1 (रिव्यू) का 6GB रैम वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत 29,999 रुपए तय की है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मोबइल 6 फरवरी, 2019 से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। ग्राहक अमेजन इंडिया नोकिया, Nokia.com/phones और देश के टॉप रिटेयर स्टोर से यह डिवाइस खरीद सकेंगे। ग्राहक Nokia.com पर डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक डिवाइस दो कलर्स ब्लू/सिल्वर और आयरन/स्टील में मिलेगा। इसके अलावा भारत में मोबाइल की ब्रिकी बढ़ाने के लिए कंपनी विभिन्न ऑफर्स देने जा रही है। एयरटेल यूजर्स के लिए इसमें खास ऑफर की पेशकश की गई है। इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करते हुए ईएमआई का भुगतान करते हैं तो आपको दस फीसदी का कैशबैक मिलेगा।

इसमें पांच फीसदी कैशबैक 6 फरवरी से 17 फरवरी के बीच मिलेगा जबकि बाकी का पांच फीसदी 18 फरवरी से 28 फरवरी के बीच मिलेगा। वहीं जो ग्राहक ऑनलाइन डिवाइस खरीदते हैं कि उन्हें तीन हजार रुपए की कीमत का गिफ्ट कार्ड मिलेगा।