गूगल ने व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर की टक्कर में अपना मैसेजिंग ऐप Allo पेश किया है। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है और इसके साथ ‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है। गूगल ग्रुप प्रोडक्ट प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान कहा, ‘हम दोस्तों या परिवार के साथ संपर्क में बने रहने के लिए मैसेजिंग पर भरोसा करते हैं। लेकिन प्राय: हमें किसी चीज की जरूरत आने पर अपनी बातचीत बीच में रोकनी पड़ती है। यह विमान की स्थिति जानना हो सकता है या नए रेस्तरां का पता देखने के लिए। इसीलिए हमने मैसेजिंग ऐप एलो तैयार किया है, जो आपको जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत जारी रखने में मदद करता है।’
एलो इंटरनेट के जरिए निगरानी की व्यवस्था से युक्त है। यह स्मार्ट Answer, फोटो, इमोजी तथा स्टिकर शेयर करने की विशेषताओं से लैस है। भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल ने ‘हिंगलिश’ में स्मार्ट जवाब देने में सक्षम बनाया है। इसमें 200 स्टिकर भी होंगे जिसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर लोकप्रिय कलाकारों ने तैयार किया है। गूगल ने इस साल मई में अपने एक कार्यक्रम में डुओ और एलो की घोषणा की थी। पिछले महीने पेश डूओ वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्म स्काइप से प्रतिस्पर्धा करेगी। स्मार्ट जवाब की विशेषता से उपयोगकर्ता संदेशों का जवाब केवल एक टैप में दे सकते हैं।
Read Also: HTC लाई 20MP कैमरा और 64 जीबी स्टोरेज वाले दो नए स्मार्टफोन
Allo की एक और खास बात यह है कि आप इसके अंदर रहते हुए भी गूगल सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप के बाहर ब्राउजर पर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप @Google लिखकर इस ऐप के अंदर ही कुछ भी सर्च कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए अपने मैसेज की समय सीमा भी तय कर सकते हैं। यानी कि उस खास समय सीमा के बाद आपका मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा।
[jwplayer 18vcZReN]