BSNL ने अपने दो छोटे पैक्स में डेटा की लिमिट को घटा दिया है। कंपनी ने जब इन दोनों प्लान्स को अगस्त में लॉन्च किया था तो 9 रुपए वाले पैक में 2GB का हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा था। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS दिए जा रहे थे। अब इस प्लान को रिवाइज किया गया है। अब इसमें कॉलिंग और SMS तो ऐसे ही मिलते रहेंगे, लेकिन डेटा को 2GB से घटाकर 100MB कर दिया गया है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। इसके बाद कंपनी के दूसरे प्लान की बात करते हैं जिसमें डेटा की लिमिट को घटाया गया है। दूसरा प्लान 29 रुपए का है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS दिए जा रहे थे। साथ ही 14GB डेटा भी दिया जा रहा था। प्लान के रिवाइज होने के बाद इसमें कॉलिंग तो पहले की तरह ही मिलती रहेगी, वहीं अब केवल 300SMS मिलेंगे। वहीं डेटा भी अब  केवल 2GB मिलेगा। इस प्लान की वैधता 7 दिन की है।

आपको बता दें कि BSNL ने हाल ही में कुछ टैरिफ प्लान पेश किए थे। इनमें 18 रुपए से लेकर 1801 रुपए तक के प्लान शामिल हैं। इनमें STV 18, STV 601, STV 1201 और STV 1801 प्लान हैं। यह सभी प्लान 1 अक्टूबर से लागू हो गए हैं और 18 अक्टूबर तक इन्हें रिचार्ज कराया जा सकता है। 18 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 2 दिन की है। वहीं 601, 1,201 और 1,801 रुपए के प्लान में 18 फीसदी ज्यादा टॉकटाइम और दूसरे फायदे मिलेंगे। 601 रुपए वाले प्लान में 709 रुपए का टॉकटाइम और 5GB डेटा मिलेगा। 1,201 रुपए के प्लान में 1,417 रुपए का टॉकटाइम और 10GB डेटा मिलेगा। 1,801 रुपए के प्लान में 2,125 रुपए का टॉकटाइम और 15GB डेटा मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने कुछ दिन पहले ही 299 रुपए का पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को 31GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिल रही है। यह प्लान जियो के 199 रुपए और वोडाफोन और एयरटेल के 299 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने के लिए निकाला था।