BSNL offer: बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश कर दिया है। बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए अपने रिचार्ज की कीमत बिना बढ़ाए डेटा को बढ़ाकर पांच गुना कर दिया है। बीएसएनएल अपने 186 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर को 28 दिन के लिए 5GB डेटा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि JIO और एयरटेल को टक्कर देने के लिए BSNL ने भी हाल ही अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया था। बीएसएनएल के नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 1GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को रोमिंग में अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा रोमिंग में इनकमिंग भी फ्री मिल रही है। इस प्लान की कीमत 187 रुपए है। वहीं इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
JIO: जियो के 199 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही मैसेज की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स का भी सब्स्क्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर को रोजाना 1.2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी।
Airte: एयरटेल के 149 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इममें यूजर 300MB डेटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा एयरटेल के 199 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें यूजर को 1GB डेटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
Vodafone: वोडाफोन के 199 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इसके अलावा इसमें 1GB 3G/4G डेटा दिया जा रहा है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग एक शर्त के साथ दी जा रही है। इसमें यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इसके अलावा एक पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते हैं।