BSNL ने JIO, Airtel, वोडाफोन और Idea को टक्कर देने के लिए अपने यूजर्स के लिए खास प्लान पेश कर दिया है। यह प्लान कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा केवल होम नेटवर्क में ही नहीं बल्कि रोमिंग में भी मिलेगी। इस प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। मतलब इसमें कुल 84GB डेटा मिलेगा। इस पैक में रोजाना 100SMS भी यूजर को मिलेंगे। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 448 रुपए रखी है। याद रहे की बीएसएनएल के सभी प्लान्स में 3G डेटा मिल रहा है। BSNL का यह प्लान एयरटेल के 448 रुपए के प्लान और रिलायंस जियो के 449 रुपए के प्लान को टक्कर देगा।

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने वोडाफोन, आइडिया, जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपने 186, 187, 349, 429, 485 और 666 रुपए के प्लान में डेटा की लिमिट बढ़ा दी थी। इसमें एक प्लान 129 दिन की वैलिडिटी का भी है। साथ ही अब कंपनी के इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा फ्री दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना 100 मैसेज भी दिए जा रहे हैं। 186 और 187 रुपए के प्लान में यूजर को 28 दिन की वैधता के साथ रोजना इस्तेमाल करने के लिए 1GB डेटा मिल रहा है।

349 रुपए के प्लान में भी यूजर को रोजाना इस्तेमाल के लिए 1GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 54 दिन की है। इसके अलावा कंपनी के 429 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 81 दिन की है। कंपनी के 485 रुपए के प्लान में प्लान में यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 90 दिन की है। वहीं कंपनी के 666 रुपए के प्लान में 129 दिन की वैधता के साथ यूजर को रोजाना इस्तेमाल के लिए 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है।