सैन फ्रैंसिस्को में इस समय दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल के नए आईफोन की लॉन्चिंग हो गई है। लॉन्चिंग सैन फ्रैंसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में एक इवेंट में हुई। भारत में यह 26 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी के सीईओ ने इसे लॉन्च किया। आईफोन फैन्स नए फोन से जुड़ी जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
एप्पल इयर पॉड्स लाइटनिंग कनेक्टर के जरिए इस्तेमाल किए जा सकेंगे लेकिन अगर कोई अपने आईफोन 7 में 3.5 mm जैक वाला इयरफोन यूज करना चाहते हैं तो एप्पल इसमे लाइटनिंग पोर्ट का 3.5mm कनेक्टर भी देगा। आईफोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा सेटअप है। दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। एक वाइड ऐंगल मॉड्यूल है और दूसरा टेलिफोटो। इन कैमरों में 2x ऑप्टिकल और 10x सॉफ्टवेयर जूम है। फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर महीने में आईफोन 7 और 7 प्लस के भारत के बाजार में उतार दिया जाएगा।
आईफोन 7 की कीमत $649 रखी गई है। वहीं अब सभी आईफोन में बेस मैमोरी 32 जीबी कर दी गई है। आईफोन 6एस और 6 एस प्लस में भी 32 जीबी स्टोरेज मैमोरी दी जाएगी।






