भारतीय समय के अनुसार बुधवार रात को मशहूर टेक कंपनी एप्पल अपने नए स्मार्टफोन iPhone 7 की लॉन्चिंग करेगी। लॉन्चिंग इवेंट बुधवार सुबह 10 बजे सैन फ्रैंसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में होगा। इस इवेंट को See You There नाम दिया गया है और इन्वाइट के आधार पर फोन के फीचर्स को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इसके बारे में काफी कुछ जानकारी मिल चुकी है, मगर उम्मीद है कि कंपनी कोई बड़ा सरप्राइज भी दे सकती है। सैन फ्रांसिस्को में होने वाले इस इवेंट में कंपनी नए आईफोन के साथ एप्पल वॉच भी लॉन्च कर सकती है। जानिए क्या एप्पल बुधवार के इवेंट में क्या कुछ घोषणा कर सकती है-

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस-

यह आईफोन का लॉन्च इवेंट है। कंपनी दो मोबाइल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च करेगी। डिजाइन के मामले में दोनों फोन आईफोन 6 और 6 प्लस से थोड़े मुलते जुलते हो सकते हैं, मगर फीचर्स में कंपनी काफी बड़े बदलाव कर सकती है। फोन में 2 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ऐप्पल A10 प्रोसेसर होगा। आईफोन 7 की स्क्रीन 4.7 इंच और आईफोन 7 प्लस का स्क्रीन साइज 5.5 इंच हो सकती है। इसके अलावा अनुमान है कि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे हो सकते हैं।

Read Also: सोनी ने 10,000 रुपए घटाई अपने इस धांसू स्मार्टफोन की कीमत

नई एप्पल वॉच-

कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में एप्पल वॉच लॉन्च की थी। इसलिए एक साल पुरानी हो चुकी इस वॉच में अपडेट की जरूरत है। बुधवार रात को कंपनी इसमें अपडेट कर सकती है। आईफोन की तरह ही एप्पल वॉच भी पुराने वर्जन की तरह डिजाइन में सेम हो सकती है, मगर फीचर्स के मामले में कहीं आगे होगी।

Read Also: रिलायंस Jio को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडा और आइडिया ने बनाया ये प्लान

वायरलैस बड्स-

खबर है कि नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं होगा। इसका मतलब है कि सैमसंग के गियर आईकन की तरह एप्पल भी वायरलैस हेडफोन को भी पेश करेगी।