Airtel ने अपने यूजर्स के लिए प्लान को अपडेट कर दिया है। यह प्लान कंपनी ने रिलायंस जियो और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए अपडेट किया है। आपको बता दें कि एयरटेल के इस प्लान में यूजर को अब 87.5 फीसदी ज्यादा डेटा मिल रहा है। आपको बता दें कि यह एयरटेल का 499 रुपए वाला प्लान है। यह कंपनी का इनफिनिटी प्लान है। अब एयरटेल के 499 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही इसमें रोजाना करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे।
इस प्लान की खास बात है कि इसमें रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है। इस प्लान की एक और खास बात है कि इसमें डेटा रोल ओवर की लिमिट 500GB की है। मतलब 500 GB तक बचा हुआ डेटा अगले महीने के डेटा में जुड़ जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में दूसरे फायदे भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान में एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्श भी फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा एयरटेल लाइव टीवी और हैंडसेट डेमेज प्रोटेक्शन फ्री दिया जा रहा है। यह प्लान कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है।
आपको बता दें कि वोडाफोन ने भी अपने वोडाफोन रेड के तहत 399 रुपए से लेकर 2,999 रुपए तक के प्लान लॉन्च किए थे। इसके अलावा हाल ही में वोडाफोन ने अपने 299 रुपए का प्लान भी वोडाफोन रेड के तहत ही लॉन्च किया था। इस प्लान में 20GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। जियो की बात करें तो 199 रुपए में रिलायंस जियो 25GB डेटा दे रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में अगर डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है तो 20 रुपए में एक जीबी डेटा लिया जा सकता है।