एयरटेल अपने यूजर्स को फ्री में 2,000 रुपए का कैशबैक दे रहा है। यह कैशबैक ऑनलाइन या ऑफलाइन नया 4G स्मार्टफोन खरीदने वाले को दिया जा रहा है। कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जा रहा है। नया फोन लेने के बाद यूजर को 50 रुपए के 40 वाउचर दिए जा रहे हैं। एक बार में एक वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वाउचर का इस्तेमाल एक ही नंबर पर किया जा सकता है। इन रिचार्ज वाउचर्स की वैल्यू सिम डालने के बाद अगले 40 महीने की है। रिचार्ज वाउचर का इस्तेमाल 199 रुपए या इससे ज्यादा के पैक पर किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस ऑफर का फायदा 31 अक्टूबर 2018 तक उठाया जा सकता है। कैशबैक वाउचर्स माय ऐयरटेल ऐप में आएंगे। इन वाउचर्स का फायदा उठाने के लिए रिचार्ज भी माय ऐयरटेल ऐप से ऑनलाइन ही करना होगा। यह ऑफर कंपनी अपने “Thank you” प्रोग्राम के तहत दे रही है। इसके अलावा ऐयरटेल की तरफ से एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक की सर्विस भी फ्री दी जा रही।
एयरटेल के प्लान्स की बात करें तो कंपनी के 199 रुपए के प्लान में रोजाना 1.4 GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा है कि इस प्लान में रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में कुल मिलाकर 39.2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
वहीं दूसरे प्लान्स की बात करें तो 399, 448 और 509 रुपए के प्लान्स में रोजाना 1.4 GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इन प्लान्स का सबसे बड़ा फायदा है कि इस प्लान में रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इन प्लान्स में रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलते हैं। 399 रुपए वाले प्लान की वैधता 70 दिन की है। इसमें कुल 98GB डेटा मिलता है। 448 रुपए वाले प्लान की वैधता 82 दिन की है। इसमें कुल 118.2GB डेटा मिलता है। वहीं आखिरी प्लान की बात करें तो 509 रुपए वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है और इसमें कुल 126GB हाई स्पीड डेटा मिलता है।