एयरटेल अब नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपए का कैशबैक दे रही है। यह ऑफर एयरटेल NOKIA 2 और NOKIA 3 पर दिया जा रहा है। एयरटेल के इस ऑफर के बाद NOKIA 3 की प्रभावी कीमत 7,499 रुपए रह जाएगी। वहीं नोकिया 2 की प्रभावी कीमत 4,999 रुपए रह जाएगी। नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपए और नोकिया 2 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। यह कैशबैक ऑफर एयरटेल के “मेरा पहला स्मार्टफोन” प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है।
यह कैशबैक यूजर को 36 महीने में मिलेगा। इसके लिए यूजर को पहले 18 महीने में कम से कम 3,500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने बाद यूजर को 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगले 18 महीने में भी 3,500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद यूजर को 1,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यह दोनों ही स्मार्टफोन एयरटेल के स्पेशल रीचार्ज पैक के साथ आएंगे। यह पैक 169 रुपए का है और इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना इस्तेमाल के लिए 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा।
NOKIA 2 फीचर्स: नोकिया 2 में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 1GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो नकियो 2 में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,100mAH की बैटरी दी गई है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट भी मिलेगा।
NOKIA 3 फीचर्स: इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वाडकोर मीडिया टेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 2GB की रैम दी गई है। नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 2650 mAh की बैटरी दी गई है।