रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने 99 रुपए के प्लान को बदल दिया है। अब एयरटेल के 99 रुपए के प्लान में यूजर को 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा इमसें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को 2,800 SMS भी मिलेंगे। यूजर को रोजाना 100SMS मिलेंगे। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 98 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान की वैधता भी 28  दिन की ही है।

जियो ने हाल ही में अपने 149 रुपए या इससे ज्यादा का प्लान इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए रोजना 1.5GB एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत जियो के 149 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 3GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। पहले इसमें 1.5GB डेटा दिया जाता था। जियो के 349 रुपए, 399 रुपए और 499 रुपए से रीचार्ज कराने पर हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5GB की जगह 3GB 4जी डेटा दिया जाएगा। जियो के नए ऑफर में 149 रुपए वाले प्लान में कुल 84GB 4जी डेटा मिलेगा। 349 रुपए वाले प्लान में 210GB डेटा, 399 रुपए वाले Jio रीचार्ज पैक में 252GB डेटा और 449 रुपए वाले प्लान में 272GB डेटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा।

AIRTEL के 149 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना हाइ स्पीड का 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही रोजाना 100SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें ऐयरटेल ऐप्स का एक्सेस भी फ्री में दिया रहा है। एयरटेल ने इस बार 558 रुपये का नया रिचार्ज पेश किया है। ये रिचार्ज एयरटेल को टक्कर देने वाली जियो और वोडाफोन को ध्यान में रखकर दिया गया है। नए प्लान में एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को 3 जीबी डेटा हर रोज देगी। इस प्लान की वैधता 82 दिन है। यानी ग्राहकों को एयरटेल कुल मिलाकर 246 जीबी डेटा देने वाला है।