टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जब से मार्केट में कदम रखा से तब से अन्य टेलीकॉम कंपनी खासी प्रभावित हुई हैं। ये कंपनियां प्रतियोगिता में बने रहने और ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्रयास करने में जुटी हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ कंपनियों ने आकर्षक ऑफर्स भी निकाले। अब एक ऐसा ही कैशबैक ऑफर्स एक टेलीकॉम कंपनी ने निकाला है जो ग्रहकों को खासा लुभाने वाला है। जी हां, टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिचार्ज पर ग्राहकों के लिए कैशबैक ऑफर्स निकाला है।

जानकारी के मुताबिक एयरटेल अपने प्रीपेड सब्सक्राबरों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इस श्रेणी में आने वाले जो ग्राहक 399 रुपए का रिचार्ज कराएंगे उन्हें कंपनी 400 रुपए तक कैशबैक देगी। हालांकि इसके लिए कंपनी एक शर्त रखी है। दरअसल कंपनी की तरफ से टोटल कैशबैक ऑफर चार सौ रुपए तो है लेकिन यह यूजर्स के 50 रुपए वाले एक वाउचर के रूप में दिया जाएगा। भविष्य में रिचार्ज करते समय यूजर्स इन वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें, अगर आप 399 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तब एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मान लीजिए आप एयरटेल यूजर हैं और 399 रुपए वाली मासिक प्लान लेते हैं। तब आपको पचास रुपए की छूट दी जाएगी और 399 रुपए के रिचार्ज पर 349 रुपए देने होंगे। ऐसे में आठ बार 399 रुपए का रिचार्ज कराएंगे तो आपको 349 रुपए का भुगतान करना होगा। इससे यूजर्स को कुल चार सौ रुपए का फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक यह योजना 31 मार्च, 2010 तक उपलब्ध है।

बता दें कि प्रीपेड सब्सक्राबरों के अलावा कंपनी ने पिछले दिनों पोस्टपैड ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर निकाला था। कंपनी के इस ऑफर के तहत अगर यूजर्स एयरटेल नेटवर्क में अपने दोस्तों को साथ लाते हैं तो उन्हें 1,500 रुपए कूपन दिए जाएंगे। ऑफर के मुताबिक अगर कोई सलाह के तहत एयरटेल नेटवर्क में आता है तो उसे पचास रुपए के कूपन दिए जाएंगे। अगर एक यूजर्स दस लोगों को रेफर करता है तो 15 रुपए के कूपन दिए जाएंगे। इन कूपन का इस्तेमाल बिल के भुगतान में भी किया जा सकेगा।