Airtel अपने यूजर्स को एक खास ऑफर दे रहा है। कंपनी का यह प्लान 3G और 4G दोनों तरह के यूजर्स के लिए है। इस प्लान में केवल डेटा मिलेगा। कॉलिंग नहीं मिलेगी। इस प्लान में यूजर को 3GB डेटा दिया जा रहा है। यूजर को यह 3GB डेटा एक ही दिन में खत्म करना होगा, मतलब डेटा की वैलिडिटी केवल एक दिन की ही है। इस प्लान की कीमत 49 रुपए है। हालांकि ये प्लान भी सभी यूजर्स के लिए नहीं है, ये प्लान केवल कुछ ही ग्राहकों को मिलेगा। ये प्लान आपको मिलेगा या नहीं, यह जानने के लिए कि आपको माय एयरटेल ऐप या एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ऑफर की उपलब्धता जांच सकते हैं। कंपनी ने ये प्लान पहले भी जारी किया था, जो सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध तो है, लेकिन उसमें केवल 1GB डेटा ही मिलता है।

आपको बता दें कि यूजर को एयरटेल का अब 28 दिन का अनलिमिटेड कॉलिंग का सबसे सस्ता प्लान 93 रुपए का हो गया है। यूजर्स को एयरटेल 93 रुपए में 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर को 1GB हाई स्पीड डेटा भी दिया जाएगा। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें कॉलिंग ज्यादा करनी है और इंटरनेट का इस्तेमाल कम करना है। साथ में एयरटेल एप्स का इस्तेमाल भी यूजर फ्री में कर पाएंगे।

एयरटेल के 149 रुपए में प्लान में यूजर को सबकुछ मिल रहा है। इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग में कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। प्लान में यूजर को इस्तेमाल करने के लिए रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 3G और 4G डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। एयरटेल के 49 रुपए के प्लान में यूजर को 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें यूजर को 3G और 4G डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है।