रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर ला रही हैं। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल भी कई तरह के प्लान ला चुकी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी एक नया प्लान लाई है। प्लान के तहत, एयरटेल के यूजर्स को अब लगभग 1 जीबी डेटा की कीमत में 15 जीबी डेटा मिल सकता है। कंपनी के नए प्लान के मुताबिक एयरटेल यूजर्स 259 रुपए में 15 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए कंपनी की कुछ शर्तें भी हैं।

ये है शर्त:

कंपनी ने इस प्लान के लिए स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग से समझौता किया है। इस तरह यह ऑफर सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी J सीरीज का मोबाइल खरीदने पर ही मिलेगा। ऑफर के तहत एयरटेल यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी J सीरीज स्मार्टफोन के साथ 259 रुपए में 15 GB का 4G डाटा मिल सकता है। यह ऑफर एयरटेल के पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए होगा।

इस तरह मिलेगा फायदा:

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल यूजर को अपने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन से https://www.offers.airtel.in पर जाना होगा। हालांकि इसके लिए आप वाईफाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यह लिंक आपको एयरटेल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए ही ओपन करना होगा। लिंक पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके अलावा ग्राहक नजदीकी एयरटेल रिटेल पर जाकर भी लाभ ले सकते हैं।

Read Also:  वोडाफोन 1 GB के डेटा पैक पर देगा 9 GB फ्री, पर शर्त ये है कि…

इससे पहले था 10 जीबी का ऑफर :

आपको बता दें इससे पहले एयरटेल सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ ही 1जीबी कीमत में 10 जीबी डेटा का लाभ लेकर आई थी। उस ऑफर में ग्राहक को 250 रुपए में 10 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा था। हालांकि जिन इलाकों में 4G सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें 4जी जगह 3जी डाटा मिलेगा।

यहां देखिए रिलायंस जियो का प्लान:

Reliance Jio Data Packs/Plans: डाटा का अमाउंट बढ़ाने पर आपको 999 रुपए में 10 जीबी 4जी डाटा, 20 जीबी का वाई-फाई यूसेज और रात में अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। (Source: ANI)