Airtel ने कुछ दिन पहले MyPlan इंफिनिटी पोस्टपेड ऑफर लॉन्च किया था। तो कंपनी ने जब यह प्लान लॉन्च किए थे तो 649 रुपए का प्लान बंद कर दिया था, लेकिन कंपनी ने इस प्लान को कुछ बदलाव के बाद दोबारा लॉन्च कर दिया है। नए प्लान में यूजर को हर महीने 50GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग में फ्री कॉलिंग और रोजाना 100SMS मिलेंगे। इसके साथ 649 रुपए के प्लान में यूजर को एयरटेल Wynk Music, Airtel TV और एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन स्कीम का फ्री एक्सेस मिलेगा। एयरटेल इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

रिलॉन्च के बाद कंपनी इस प्लान को फ्री ऐड ऑन कनेक्शन बैनेफिट्स के साथ पेश कर रही है। ऐड ऑन कनेक्शन स्कीम में यूजर्स अपने प्राइम प्लान पर चाइल्ड एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन ले सकते हैं और इसके बदले सिर्फ 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा। ऐड ऑन कनेक्शन में शामिल किया गया यूजर 649 रुपए के प्लान पर मिलने वाले सभी फायदे ले सकेगा। बता दें कि इसके पहले कंपनी ऐड ऑन कनेक्शन स्कीम 799 रुपए और इससे महंगे प्लान पर ही पेश करती थी। अब 799 रुपए के प्लान पर यूजर्स दो ऐड ऑन कनेक्शन पेश कर सकेंगे। वहीं, 1199 रुपए के पोस्टपेड प्लान में अब तीन ऐड ऑन कनेक्शन शामिल किए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि एयरटेल ने हाल में ही प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया था। हालांकि ये प्लान कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी ने 65 रुपए का प्लान जारी किया था, जिसमें यूजर को 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB 2G/3G डेटा मिलता है। कंपनी ने इसे पहले 98 रुपए का प्लान जारी किया था, जिसमें यूजर को 28 दिनों के लिए 1GB 4G डेटा मिल रहा था। नए प्लान में यूजर को 4G डेटा नहीं मिल रहा है। वहीं 98 रुपए के प्लान में अब यूजर को 5GB डेटा मिल रहा है। इससे पहले एयरलेट ने 49 रुपए का प्लान पेश किया था, जिसमें कंपनी एक दिन के लिए 1GB 4G डेटा दे रही थी।