एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए नया पैक लॉन्च कर दिया है। इस पैक में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस पैक में यूजर को रोजना हाई स्पीड का 1.4GB डेटा मिलेगा। जब रोजाना की लिमिट खत्म हो जाएगी तब इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी और इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। इसके अलावा यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेगें। इस प्लान की वैधता 42 दिन की है। वहीं इस प्लान की कीमत 299 रुपए है। वहीं जियो के 299 रुपए के प्लान की बात करें तो जियो के 299 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड  का 3GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि इस प्लान में इंटरनेट अनलिमिटेड दिया जा रहा है। दरअसल रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। वहीं इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

आपको बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में 140GB डेटा का प्लान भी लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 2GB हाई स्पीड का डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें भी रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी। साथ ही इसमें रोजना 100SMS भी करने के लिए मिलेंगे। यह प्लान 3G और 4G दोनों तरह के यूजर्स के लिए है। इस प्लान की कीमत 449 रुपए है।

इसके अलावा एयरटेल ने कुछ समय पहले एक और प्लान लॉन्च किया था यह प्लान 246 GB डेटा वाला है। इस प्लान में यूजर को रोजना हाई स्पीड का 3GB डेटा दिया जाता है। वहीं इस प्लान की वैधता 82 दिन की है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी फ्री दी जाती है। इस प्लान की कीमत 558 रुपए है।