Airtel ने जियो को टक्कर देने के लिए नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1.25GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। मतलब कुल मिलाकर इस प्लान में 35GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 195 रुपए है। अभी इस प्लान को पूरे देश में लागू नहीं किया गया है। अभी इसका फायदा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और दूसरे स्थानों पर उठाया जा सकता है। अभी इस प्लान का फायदा दिल्ली एनसीआर में नहीं दिया उठाया जा सकता है।
इसके अलावा एयरटेल ने हाल ही में 168 रुपए का प्लान लॉन्च किया था, इसमें उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग, जिसमें लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग शामिल है। इसके साथ ही 1GB 2G/3G/4G डेटा के साथ 100SMS रोजाना मिलेंगे। इसकी वैलेडिटी 28 दिन तक है। हालांकि एयरटेल की वेबसाइट के तहत यह वैलेडिटी 20 दिन बताई गई है। इस तरह यूजर को इस प्लान के तहत कुल 28GB डेटा और 2800 SMS मिलेंगे। खास बात ये है कि इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और यह फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP)के तहत नहीं होगी।
इससे पहले एयरटेल ने बाजार में एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.4 जीबी डेटा देगी, जबकि प्लान की वैलिडिटी 75 दिन होगी। एयरटेल ने इस पैक का दाम 419 रुपए रखा है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग के साथ इसमें एसटीडी कॉल्स पर यूजर्स को प्रतिदिन 300 मिनट्स मिलेंगे, जबकि हफ्ते के हिसाब से उन्हें 1000 मिनट्स मिलेंगे। एयरटेल के यूजर्स को इस पैक में रोमिंग पर मुफ्त कॉल्स का फायदा भी मिलेगा। उसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।