Airtel ने Reliance Jio और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह प्लान 159 रुपए का है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना 1GB इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है, लेकिन यह सुविधा एक शर्त के साथ दी जा रही है। अगर यूजर एयरटेल के नंबर को प्राइमरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करता है तो उसे रोजाना 1GB डेटा मिलेगा, अगर सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करता है तो पूरी वैधता के लिए केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। इस प्लान में इस्तेमाल करने के लिए रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 21 दिन की है।

एयरटेल का यह प्लान रिलायंस जियो के 149 रुपए के प्लान को टक्कर देने के लिए लाया गया है। जियो के 149 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि यूजर को रोजाना हाई स्पीड का केवल 1.5GB डेटा ही मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर केवल 64kbps की रह जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में भी रोजाना 100SMS दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सूट ऐप्स आदि का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।

अब वोडाफोन के 159 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता भी एयरटेल के 159 रुपए वाले प्लान के बराबर ही है मतलब 21 दिन की है। आपको बता दें कि एयरटेल ने Apple iPhone XR की प्री बुकिंग ले रहा है। जो यूजर iPhone XR लेना चाहते हैं वह एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से प्री बुक करा सकते हैं। इसके लिए यूजर को 14,999 रुपए की पेमेंट करनी होगी। बाकी की कीमत एयरटेल प्लान के रूप में चुकानी होगी। इसकी डिलीवरी 26 अक्टूबर से शुरू होगी।