JIO TV APP पर जियो यूजर फ्री में टीवी देख सकते हैं। अब एयरटेल ने भी अपनी एयरटेल टीवी ऐप को फ्री कर दिया है। अब एयरटेल के यूजर्स भी एयरटेल टीवी ऐप पर फ्री में टीवी देख सकेंगे, पहले इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था। कंपनी ने जून 2018 तक के लिए इसे फ्री कर दिया है। इस ऐप पर लाइव टीवी भी देख सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इस ऐप में यूजर 300 लाइव टीवी चैनल और 6,000 फिल्मों  का मजा ले पाएंगे। वहीं कई ग्लोबल टीवी शो भी ऐप पर मौजूद होंगे।

Airtel अपने Airtel TV ऐप के नए वर्जन को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उतारने जा रही है। एयरटेल टीवी ऐप में सबसे बड़ा बदलाव कंटेंट में किया गया है। एयरटेल टीवी ऐप पर आने वाले चैनल इंटरनेट, सिनेमा और न्यूज से जुड़े कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। ऐप पर अब बॉलीवुड और हॉलीवुड फिलमों का मजा लिया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर को अन्य भारतीय भाषाओं और इंटरनेशनल टीवी शो भी मिलेंगे। HOOQ, Eros Now और Sony Liv जैसे कंटेंट पार्टनर की भी सेवाओं का जून 2018 तक मुफ्त में लुत्फ उठाया जा सकता है।

ऐप पर अब 15 भाषाओं में कंटेंट मौजूद है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, भोजपुरी, असमिया, उड़िया, फ्रेंच और ऊर्दू शामिल हैं। इस ऐप मे एक खास फीचर भी दिया गया है। ऐप में स्क्रॉल बैक फीचर की मदद से यूजर अब टीवी के पुराने शो भी देख पाएंगे। चुनिंदा शो के लिए 7 दिन तक के पुराने कंटेंट को देखने की सुविधा होगी।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने JIO TV के वेब वर्जन को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था। इससे जियो यूजर अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपने लेपटॉप, कंप्यूटर से जियो टीवी की वेबसाइट पर लॉगिन करके लाइव टीवी देख सकते हैं। जियो टीवी पर सभी टीवी चैनल्स की कैटेगरी दी गई हैं। इसमें एंटरटेनमेंट, मूवी, न्यूज और स्पोर्ट्स शामिल हैं। JIOTV की खास बात है कि इसमें कैच-अप फीचर दिया गया है। इससे यूजर पिछले सात दिनों के कंटेंट को देख सकत् हैं। जियो टीवी के वेब वर्जन में अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा वाले चैनल चुनने का ऑप्शन है।