जियो फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी ने कार्बन के साथ मिलकर लॉन्च किए हैं। एयरटेल ने Karbonn A1 Indian और Karbonn A41 Power को मेरा पहला स्मार्टफोन कहा है। वोडाफोन ने भी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर भारत 2 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके अलावा बीएसएनएल ने भी माइक्रोमैक्स भारत 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने भी अपना फीचर फोन लॉन्च किया था। जिसकी प्रभावी कीमत शून्य रुपए रखी गई है। वैसे इसे लेने के लिए यूजर को 1,500 रुपए देने होंगे।

फीचर्स: दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करते हैं। इन दोनों फोन्स में 1GB की रैम दी गई है। इनकी इंनटरनल मैमोरी 8GB की है। कार्बन A1 में 1.1 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 1,500mAH की बैटरी दी गई है। A1 में फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कार्बन A41 पावर में 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,300mAH की बैटरी दी गई है। A41 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमत और प्लान: एयरटेल ने कार्बन A1 इंडियन की प्रभावी कीमत 1,799 रुपए और कार्बन A41 पावर की प्रभावी कीमत 1,849 रुपए रखा है। कार्बन A1 को लेने के लिए कस्टमर को 3,299 रुपए देने होंगे। वहीं कार्बन A41 पावर को लेने के लिए कस्टमर को 3,349 रुपए देने होंगे। एयरटेल ने साफ कर दिया है कि इन फोन्स में यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक रिचार्ज करा सकता है। इन दोनों ही फोन्स पर एयरटेल की तरफ से 1,500 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

karbonn a41power, a1 indian
कार्बन के इन्हीं दोनों फोन्स पर एयरटेल की तरफ से ऑफर दिया जा रहा है।

इसके लिए शर्त रखी गई है कि यूजर को पहले 18 महीनों में कम से कम 3,000 रुपए के रिचार्ज कराने होंगे। ऐसा करने के बाद यूजर को 500 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। इसके बाद अगले 18 महीनों में कम से कम 3,000 रुपए के रिचार्ज कराने होंगे। इसके बाद यूजर को 1,000 रुपए का कैशबैक और दिया जाएगा। इस तरह यूजर को 36 महीने में 1,500 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। यह कैशबैक यूजर के एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में आएगा। इस पैसे को यूजर अपने किसी भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।