टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रिपेड यूजर्स के लिए हैपी आवर्स का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत यूजर्स को सुबह तीन बजे से पांच बजे के बीच शेड्यूल इन-ऐप कंटेंट डाउनलोड में इस्तेमाल डेटा का 50 फीसदी वापस मिल सकेगा। ये डेटा हर रोज सुबह छह बजे के बाद अकाउंट में दोबारा से क्रेडिट हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर ने 100 एमबी का वीडियो डाउनलोड के लिए शेड्यूल किया है तो 50 एमबी उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
ऐप डेवलेपर्स भी एयरटेल हैपी आवर्स के साथ इंटिग्रेट करके अपने यूजर्स को डाउनलोड के लिए ऑटोमेटिक शेड्यूल का विकल्प दे सकेंगे। यूजर्स यूट्यूब में स्मार्ट ऑफलाइन ऑप्शन चुनकर और ‘Save overnight with Airtel Happy Hours’ सिलेक्ट करके सुबह तीन से पांच बजे तक वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। भारती एयरटेल के डायरेक्टर ऑपरेशंस (इंडिया एंड साउथ एशिया) अजय पुरी ने कहा, ‘हैपी आवर्स एयरटेल का एक और इनोवेशन है। यह डेवलपर्स और कस्टमर्स, दोनों के लिए फायदेमंद है। जहां कस्टमर को सुविधा और अपने पैसे की वैल्यू मिलेगी, वहीं डेवलपर्स भी इन-ऐप कंटेट को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। हम सभी ऐप डेवलपर्स को इस नए व अनोखे प्रोडक्ट से जुड़ने का न्योता देते हैं।’
हैपी आवर्स खुद ब खुद सभी एयरटेल प्रिपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। जिन यूजर्स ने डिस्काउंट वाला नाइट पैक मसलन-डबल डेटा पैक एक्टिव कराया होगा, वे इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे। जिन यूजर्स के पास डेटा पैक नहीं होगा, एयरटेल 0.4 Paisa/10Kb के हिसाब से चार्ज करेगी।