Airtel ने अपने यूजर्स के लिए दो खास रिचार्ज पेश कर दिए हैं। एयरटेल ने यह प्लान रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए पेश किए हैं। यह दोनों ही ऐड-ऑन पैक हैं। इनमें एक 49 रुपए और 193 रुपए का है। यह दोनों प्लान उन यूजर्स के लिए हैं जिनका काम रोज के 1 या 1.5GB डेटा से नहीं चलता है। इनमें से 193 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिन की है और इसमें रोज 1GB डेटा मिलेगा। वहीं 49 रुपए वाले प्लान में 1GB डेटा मिलेगा। इसकी वैधता भी 28 दिन की ही होगी। एयरटेल के ये दोनों प्लान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली जैसे कई प्रमुख शहरों में शुरू चुके हैं। इन सर्किल के यूजर्स इन दोनों प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं।

आपको समझाते हैं कि यह प्लान किस काम के हैं। अगर आपने 349 रुपए वाला प्लान लिया है और आपको रोजाना 2.5GB डेटा मिल रहा है और साथ ही आपने 193 रुपए वाला प्लान ले लिया तो आपको अब रोजान 3.5GB डेटा मिलेगा। वह भी पूरे 28 दिन के लिए। वहीं 49 रुपए वाले प्लान के लेने पर आपको मौजूदा वैधता के साथ 1 जीबी डेटा मिल जाएगा। आपको बता दें कि एयरटेल का 49 रुपए का एक और प्लान भी है। इस प्लान में एक दिन की वैधता के साथ 3GB डेटा दिया जा रहा है।

एयरटेल ने हाल ही में 246 GB डेटा का भी प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान की खास बात है कि इसमें इंटरनेट अनलिमिटेड रहेगा। मतलब अगर रोजाना की लिमिट खत्म हो जाती है तो इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। वहीं इसकी कीमत 558 रुपए है।