रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की आप अगर ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो अब बस कुछ घंटों का इंतजार करना है। जियो के इस 4जी फीचर फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। इसकी ऑनलाइन बुकिंग रिलायंस जियो के मायजियो ऐप से की जा सकती है। वहीं इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी आधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से ही शुरू होगी। हालांकि दिल्ली के कुछ रिटेलर्स ने इसकी प्री बुकिंग करनी शुरू कर दी है। सबसे खास बात की इसकी प्री बुकिंग के लिए कोई पैसा नहीं देना है। अगर इसकी आप ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो जियो के स्टोर पर जाकर कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग के लिए अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देनी होगी।
एक आधार कार्ड पर केवल एक ही फोन लिया जा सकता है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि दूसरे आउटलेट पर जाकर उसी आधार कार्ड पर एक और फोन बुक करा दें तो ऐसा नहीं हो सकता। आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने के बाद जियो के सॉफ्टवेयर में आपकी जानकारी दर्ज हो जाएंगी। इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा। यह टोकन नंबर फोन लेते वक्त काम आएगा। यह फोन लोगों को फ्री में दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने सिर्फ एक शर्त रखी है। इसे लेने के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। इस सिक्योरिटी मनी को कंपनी 3 साल बाद वापस कर देगी।
फीचर्स की बात करें तो जियो के फीचर फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। इसमें न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन दिया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो भी मिलेगा। इसमें ब्लुटूथ दिया गया है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आएंगे।
कब मिलेगा फोन: अभी जियो फोन की बुकिंग करने वालों को फोन 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर के बीच फोन मिल जाएगा। आने वाले हफ्तों में बुकिंग की संख्या बढ़ने के बाद डिलीवरी में और देरी होने की संभावना है। जब जियो फोन लॉन्च किया गया था तब बताया गया था कि फोन की डिलीवरी सितंबर में होगी, लेकिन किस तारीख से होगी तब नहीं बताया था।