iPhone को डेटा सुरक्षित रखने के मामले में सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन माना जाता है, लेकिन इस फोन से भी आपका डेटा चोरी हो सकता है। दरअसल, आप जब भी iPhone से फोटो या वीडियो शूट करते हैं तो वे iPhone स्टोर सेवा रहते हैं। ये मेटाडेटा की फॉर्म में सेव होते हैं और यही मेटाडेटा आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।

iPhone से जब भी फोटो लेते हैं तो उसके साथ आपकी लोकेशन, शहर का नाम और अन्‍य कई जानकारियां अपने आप सेव हो जाती हैं। जब भी आप iPhone से किसी को फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, तब ये इन्‍फो दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच सकती है। उदाहरण के तौर पर किसी सीक्रेट ट्रिप पर गए और वहां रूम में बैठक आपने कोई फोटो क्लिक की। आपको लगा रूम की ही तो फोटो है, लेकिन उस फोटो के साथ लोकेशन और डेट शेयर हो गई तो सोचिए क्‍या होगा? आपकी पर्सनल जानकारी बड़ी ही आसानी से लीक हो सकती है।

क्या होता है मेटाडेटा?

आईफोन में फोटो और वीडियो जब सेव होते हैं तो मेटाडेटा में लोकेशन, शहर सहित कई दूसरी डिटेल्स बैच के तौर पर सेव हो जाती हैं। इसको सुरक्षित रखने के लिए आप iPhone से लिए गए फोटो और वीडियो में से लोकेशन, शहर सहित दूसरी जानकारी को डिलीट कर सकते हैं।

iPhone के इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलती है ये खास सुविधा

जिन iPhone में आपको IOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, उनमें आपको मेटाडेटा डिस्क्रप्शन डिलीट करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, जिनके जरिए आप फोटो या वीडियो शेयर करने से पहले लोकेशन सहित दूसरी जानकारी डिलीट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आपका मोबाइल नंबर Aadhar Card से लिंक है या नहीं? ऐसे करें पता

iPhone से लिए फोटो से डिस्क्रिप्शन कैसे डिलीट करें

iPhone के फोटो और वीडियो में एक मैप होता है, जिसमें अनुमानित स्थान दिखता है। इसे आप कुछ स्टेप्स में डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में..

  1. जिस फोटो में मैप हटाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके फोटो पर नेविगेट करें और एडजस्ट करें
  2. इसके बाद स्वाइप करें, जिसमें आपको इन्फो दिखई देगी इस पर आपको टैप करना होगा
  3. इसके बाद मैप के निचले दाएं कोने पर एडजस्ट करें, जो कि फोटो लिए जाने वाली जगह की एग्जैक्ट लोकेशन दिखाएगा
  4. आखिर में नो लोकेशन पर टैप करें, जिसके बाद फोटो से मैप खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा