डिजिटल वॉलेट और पेमेंट ऐप Paytm पर आगामी दिनों में आपका चेहरा ही पासवर्ड का काम करेगा। आपको तब कोई पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सोमवार (24 सितंबर) को कंपनी ने कहा है कि वह अपने एंड्रॉयड बीटा ऐप पर नए फेस लॉगइन फीचर को टेस्ट कर रही है। Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के मुताबिक, फेस लॉग इन फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोन की तरफ देखकर लॉग इन कर पाएंगे। यूजर्स के लिए यह फीचर सुरक्षा के लिहाज से भी एक अहम अपडेट होगा, क्योंकि यह उन्हें जालसाजी, अकाउंट हैंकिंग व फिशिंग अटैक से भी बचाएगा।

कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक अबोट ने इस बारे में बताया, “हमारी टीम इस पर फिलहाल काम कर रही है। हम इसे और बेहतर बनाने में जुटे हैं। इस फीचर से Paytm पर लॉग इन करना और भी आसान हो जाएगा।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस फीचर को अब तक लगभग 10 हजार से अधिक चेहरों पर टेस्ट कर चुकी है, जिसमें यह लोगों का चेहरा पहचानने में 100 फीसदी सही साबित हुआ। आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी में विकास के साथ साइबर अपराध की घटनाओं में भी बीते कुछ सालों में इजाफा हुआ है।

हैकर्स और फ्रॉड्स के निशाने पर खासकर बैंक और ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस होते। वे फर्जी पासकोड और कुछ अन्य तरीकों से लोगों के खातों से पैसे उड़ा लेते हैं। ऐसे में पेटीएम का यह नया अपडेट कंपनी के साथ यूजर्स के लिए भी खासा कारगर साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि हाल ही में Paytm Money म्यूचुअल फंड के बिजनेस में उतरी थी। चार सितंबर को इसने एक ऐप लॉन्च किया, जिस पर म्यूचुअल फंड संबंधी प्रोडक्टस मिलते हैं। अब हफ्ते भर बाद Paytm Money शेयर ट्रेडिंग की दुनिया में कदम रखने का मन बना रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी दो हफ्तों में कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को अपना आवेदन पत्र सौंप सकती है। हालांकि, Paytm Money के होलटाइम डायरेक्टर प्रवीण जाधव ने इस पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

उधर, बीएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान का कहना है, “अगर वे ब्रोकिंग के लाइसेंस के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो हमें उनकी सेवा करने में खुशी होगी।”