Paytm Recharge Offers: आप भी अगर Paytm के जरिए अपना मोबाइल रीचार्ज कराते हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे की रीचार्ज के लिए ऐप पर कौन सा Paytm Offer चल रहा है और आपको रीचार्ज कराने पर क्या बेनिफिट होगा।
Paytm Recharge Offer: ऐप में यहां दिखाई देगा ऑफर
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की पेटीएम पर रीचार्ज कराने या फिर मोबाइल बिल का भुगतान करने पर 1000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है, ऐप में कहां दिखाई देगा ऑफर, आइए आपको बताते हैं।
1) सबसे पहले अपने फोन में Paytm App को ओपन करें।
2) इसके बाद होमपेज़ पर सबसे नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, यहां आपको Cashback & Offers लिखा नज़र आएगा, इसपर टैप करें।
3) जैसे ही आप कैशबैक एंड ऑफर्स पर टैप करेंगे, आपको नीचे की तरफ, रीचार्ज एंड बिल पेमेंट ऑफर्स पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको ऑफर दिखाई देगा।
क्या है Paytm Cashback Recharge Offer
पेटीएम पर लिस्टिंग के अनुसार, ये ऑफर 31 अगस्त 2020 तक वैलिड है। इसका मतलब 31 अगस्त तक कम से कम 4 बार न्यूनतम 98 रुपये का कोई भी मोबाइल नंबर या फिर मोबाइल बिल भुगतान करने पर कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
टर्म एंड कंडीशन पेज़ के अनुसार, दूसरे रीचार्ज पर स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसमें सरप्राइज़ स्टीकर दिया गया होगा। तीसरे रीचार्ज पर स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसमें 100 Paytm First प्वाइंट्स तक जीत सकते हैं।

चौथे रीचार्ज पर 1000 रुपये तक के कैशबैक का स्क्रैच कार्ड यूजर को दिया जाएगा। ये ऑफर 31 अगस्त तक ही वैलिड है और इसका लाभ ऑफर पीरियड के दौरान एक ही बार उठाया जा सकेगा।
गौर करने वाली बात यह है की पहली ट्रांजेक्शन पर ऑफर अनलॉक होगा। इस ऑफर के तहत एक दिन में एक ही ट्रांजेक्शन को ही काउंट किया जाएगा।

हर उपयुक्त ट्रांजेक्शन के बाद रीवार्ड जीतने के लिए स्क्रैच कार्ड मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है की स्क्रैच कार्ड जिस दिन जारी हुआ है उससे ठीक 7 दिनों बाद एक्सपायर हो जाएगा। इस ऑफर से जुड़ी अन्य जानकारी जानना चाहते हैं तो ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।
Poco M2 Pro की अगली Flipkart Sale इस दिन, 48MP कैमरा वाले इस फोन के ये हैं बेस्ट फीचर्स
Flipkart Sale 2020 में इन Realme स्मार्टफोन्स पर है डिस्काउंट, ऐसे पाएं 10% की एक्सट्रा छूट

