Paytm की ई-कॉमर्स विंग पेटीएम मॉल (Paytm Mall) इन दिनों नामी ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर दमदार ऑफर्स दे रही है। कंपनी इसके तहत ग्राहकों को 9000 रुपए तक का कैशबैक दे रही है, जिसमें सैमसंग, ऐपल, गूगल, श्याओमी और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में:
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9: पेटीएम मॉल पर इस फोन की कीमत इस समय 67,900 रुपए है, जबकि इस पर 9,000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है। यानी यह इस रियायत के बाद 58,900 रुपए में मिलेगा।
ऐपल आईफोन एक्सएसः यहां आईफोन का यह मॉडल (64जीबी) 92,026 रुपए का है, जबकि इस पर 7,500 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9+: पेटीएम मॉल पर डिस्काउंट के बाद यह फोन 52,900 रुपए का है, जिसमें 4,500 रुपए का कैशबैक शामिल है। फोन की असल कीमत 70,000 रुपए है।
गूगल पिक्सल 3: इस स्मार्टफोन पर 6,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक और दो फीसदी डिस्काउंट के बाद इसे 63,799 रुपए में खरीदा जा सकता है।
ऐपल आईफोन 7: यह फोन 36,672 रुपए में यहां दिया जा रहा है, जिसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन के साथ 3,000 रुपए का कैशबैक भी है।
गूगल पिक्सल 2 एक्सएलः यह फोन 4,500 रुपए के कैशबैक और आठ फीसदी छूट (असल कीमत पर) के बाद पेटीएम मॉल पर 37,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट का असल दाम 45,499 रुपए है।
इन चीजों पर 70% छूट: पेटीएम मॉल पर स्मार्टफोन्स के अलावा विंटर वियर (गर्म कपड़ों पर) पर भी 70 फीसदी तक की छूट और एडिश्नल कैशबैक दिया जा रहा है। कंपनी इसके अलावा एसेसरीज, फुटवियर, ग्रॉसरीज, होम एप्लाइंसेज पर भी साल के अंत तक छूट देगी। इन उपकरणों में हीटर, गीजर और अन्य चीजें शामिल हैं।
एक्सचेंज फेस्टः पेटीएम मॉल पर इसके अलावा इस समय ‘द ग्रांड एक्सचेंज फेस्ट’ भी चल रहा है, जिसके अंतर्गत ग्राहक पुराने फोन के बदले नया फोन ले सकेंगे। उनके पुराने फोन की जो एक्सचेंज वैल्यू होगी, वह नए फोन के दाम में कम कर दी जाएगी। ऑफर में 6,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 12 हजार रुपए तक का कैशबैक हासिल किया जा सकता है।