हम आपको घर बैठे रुपए कमाने के कई तरीके बतान जा रहे हैं। इसमें आपको कहीं नहीं जाना है खाली समय में सिर्फ अपने मोबाइल पर गेम खेलने हैं, वीडियो देखने हैं, क्विज में हिस्सा लेना है। कुछ ऐसे ही छोटे छोटे टास्क करने हैं इससे आप रोज कैश कमा सकते हैं। इस काम को करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। मुश्किल से 5-10 मिनट लगेंगे। इसकी कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहें उतना कैश कमा सकते हैं। पैसे कमाने के इसी तरह के 8 तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं। सबसे पहले आपको https://www.pay-box.in/home/register?source=9bxccbb6uc वेबसाइट खोलनी है। यह वेबसाइट जब आपके क्रोम ब्राउजर में खुल जाएगी। सबसे अच्छी बात है कि यह आपके फोन में स्पेस नहीं लेगी। आप अपने फोन की स्क्रीन पर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करके जब आप इसे एड टू होम टू स्क्रीन कर लेंगे तो यह आपके फोन में यह वेबसाइट ऐप्स की तरह ही दिखाई देने लगेगी और बार बार फिर ब्राउजर में जाकर खोलने की जरूरत नहीं रहेगी। सबसे जरूरी बात कि आपको इस पर रजिस्ट्रेशन करके पैसे कमाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना है न अब न ही बाद में, यह बिलकुल फ्री है।
वेबसाइट खुलने के बाद आपको साइन अप पर क्लिक करना है। साइन अप पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा और यहां आपके सामने साइन अप विद गूगल (Sign up With Google) लिखा आएगा उस पर क्लिक करना है। अब वहां करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है। यह आपकी कोई निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर या पैन कार्ड नंबर या आधार नंबर नहीं मांगी जाएगी है। यहां आप अपनी ईमेल,जन्मतिथि और मोबाइल नंबर की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते ही 50 रुपए आपके पेबॉक्स खाते में जुड़ जाएंगे। अब आप इन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे एक दिन में अपने पेटीएम नंबर पर 100 रुपए ही ट्रांसफर कर सकते हैं। बाकी बचा हुआ बेलेंस आपके पेबॉक्स अकाउंट में पड़ा रहेगा।
यह बहुत ही आसान है। पेबॉक्स एक सोशल मीडिया वेबसाइट है। यहां आप कई तरीके से पैसा कमा सकते हैं। आप अगर गेम खेलेंगे तो उसके भी पैसे मिलेंगे। पजल हल करेंगे उसके पैसे मिलेंगे। फेसबुक की तरह कोई पोस्ट डालेंगे उसके पैसे मिलेंगे। इसके अलावा भी पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं। आप इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसे जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उतने ज्यादा रुपए कमा पाएंगे।