Oukitel जल्द अपना नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी बना दी गई है। 20000mAh बैटरी वाला Oukitel RT2 टैबलेट 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा। इस रग्ड टैबलेट को AliExpress वेबसाइट पर दो कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट कर दिया गया है। ऑकिटेल आरटी2 के लिए बने पेज से इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। जानें आने वाले ऑकिटेल आरटी 2 टैबलेट में क्या-कुछ होगा खास…
Oukitel RT2 price
ऑकिटेल आरटी2 टैबलेट की कीमत अलीएक्सप्रेस पर 57,990 रुपये के आसपास है। कंपनी की वेबसाइट पर बने ऑफिशल लैंडिंग पेज के मुताबिक, इसे 19 से 23 सितंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा। यह टैबलेट Oukitel AliExpress officialऑनलाइन स्टोर पर ब्लैक और औरेंज कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Oukitel RT2 specifications Expected
ऑकिटेल आरटी2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आएगा। इसमें 10.1 इंच एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ होगा। अलीएक्सप्रेस की लिस्टिंग के मुताबिक, इस अपकमिंग रग्ड टैबलेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8788 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
इस टैबलेट में 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 20000mAh की बैटरी दी जाने की पुष्टि हुई है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट से 900 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 15 घंटे का गेमिंग टाइम और 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। ऑकिटेल आरटी2 टैबलेट IP68 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस है। यह टैबलेट सिंगल रियर कैमरा सेटअप और मिलिट्री लेवल सर्टिफिकेशन MIL-STD-810G के साथ आता है।
ऑकिटेल के इस टैबलेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट दिए जाएंगे।