अगर आप Apple iPhone 13 को खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर तगड़ा डिस्‍काउंट मिल रहा है। ऐप्‍पल स्‍टोर पर कई सारे ऑफर्स यूज करने के बाद यह आपको 35,513 रुपये में मिल सकता है। आईफोन 13 वर्तमान में 79,990 रुपये में सभी ई-कॉमर्स साइट पर लिस्‍ट है। वहीं अमेजन समर सेल 2022 के दौरान इस मॉडल के फोन को 66,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सभी मॉडलों पर ऑफर्स
Maplestore की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Apple का iPhone 13 128GB वेरिएंट 44,477 रुपये की छूट पर उपलब्‍ध है। जबकि Apple के इस आईफोन की कीमत 79,990 रुपये लिस्‍ट की गई है और इसे 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है। 128GB स्टोरेज वेरिएंट के अलावा iPhone 13 के सभी मॉडलों पर कई डिस्‍काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

कैसे 35,513 रुपये में खरीद सकते हैं आईफोन 13
मैपल स्‍टोर पर दी गई जानकारी के अनुसार, 10,387 रुपये का एक्‍सक्‍लूसिव डिस्‍काउंट है। इसके बाद आप HDFC बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। वहीं 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 24,000 रुपये का बायबैक मूल्य का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि एक्सचेंज बोनस केवल ऐप्‍पल स्टोर पर उपलब्ध है, और गूड कंडीशन वाले iPhone 11 मॉडल पर भी लागू होता है।

स्‍टोर पर कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन
स्टोर पर iPhone 13 के सभी मॉडल छूट और कैशबैक के साथ उपलब्ध हैं, जो खरीदे जाने वाले iPhone मॉडल पर निर्भर करेगा। यदि आप फोन खरीदना चाहते हैं, तो आप ऐप्पल की वेबसाइट पर बायबैक ऑफर के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

अन्‍य डिटेल
आईफोन 13 में सिरेमिक शील्ड सुरक्षा के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, और हुड के नीचे ऐप्पल की A15 बायोनिक चिप है। इसमें 12 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है।