Oppo Reno 9 Pro+ स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। ओप्पो रेनो 9 प्रो+ स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Reno 9 Series में दो और स्मार्टफोन Reno 9 व Reno 9 Pro उपलब्ध कराए हैं। रेनो 9 प्रो+ में 16 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं ओप्पो रेनो 9 प्रो प्लस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Oppo Reno 9 Pro+ Price

ओप्पो रेनो 9 प्रो+ को चीन में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3999 युआन (करीब रुपये) जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4399 युआन (करीब रुपये) है। हैंडसेट गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है। डिवाइस की बिक्री चीन में 2 दिसंबर से शुरू होगी।

Oppo Reno 9 Pro+ Specifications

ओप्पो रेनो 9 प्रो+ में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन कर्व्ड है और ऊपर की तरफ बीच में पंच-होल मिलता है।

रेनो 9 प्रो प्लस में 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस भी मिलते हैं। Reno 9 Pro+ में MariSilicon चिप भी दिया गया है ताकि कम रोशनी में भी चमकदार और साफ तस्वीरें कैद हो सकें। डिवाइस से 60fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

रेनो 9 प्रो+ में 2.99 गीगीहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी रैम और 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। प्रो+ को पावर देने के लिए ओप्पो ने फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रेनो 9 प्रो+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है जो कलरओएस 13 पर बेस्ड है। डिवाइस में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS, NFC, IR ब्लास्टर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।