Oppo ने चीन में सबसे पहले रेनो8 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस सीरीज में Oppo Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro+ स्मार्टफोन को पेश किया गया था। पिछले साल जुलाई में ओप्पो ने भारत में Reno 8 और Reno 8 Pro हैंडसेट को उपलब्ध कराया था। चीन में लॉन्च हुए Reno 8 Pro+ को भारत में Reno 8 Pro नाम से पेश किया गया था।
अब खबर है कि कंपनी इस सीरीज में चौथे स्मार्टफोन Reno 8Z 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Reno 8Z 5G की तस्वीरें कुछ हफ्तों पहले लीक हुई थीं। कुछ महीनों पहले इस डिवाइस को NBTC लिस्टिंग पर देखा गया था। अब ऐसा लगता है कि फोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी चल रही है क्योंकि फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है।
OPPO Reno 8Z 5G Geekbench Listing Details
आने वाले ओप्पो फोन को गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर CPH2457 से लिस्ट किया गया है। इससे पहले Oppo Reno 8Z के इस मॉडल नंबर की पुष्टि हुई थी। रेनो 8Z 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 619 जीपीयू है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट हो सकता है। बता दें कि कंपनी ने रेनो 7Z 5G स्मार्टफोन में भी यही चिपसेट दिया गया है।
लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि डिवाइस में 8 जीबी रैम दी जाएगी। लेकिन उम्मीद कि फोन को और भी रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। डिवाइस को ColorOS 12 बेस्ड ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया जाएगा। रेनो 8Z ने सिंगल कोर में 687 और मल्टी-कोर में 1920 पॉइन्ट स्कोर किए।
OPPO Reno 8Z 5G Specifications
इससे पहले आईं लीक और खबरों के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8Z 5G में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रेनो 8Z में 4500mAh की बैटर हो सकती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा खबरें हैं कि फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए जाएंगे।