Oppo ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo Reno 8 लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Oppo Reno 8 Pro से भी पर्दा उठाया था। बात करें ओप्पो रेनो 8 की तो इस फोन को 30000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद Redmi K50i से टक्कर मिलेगी। ओप्पो रेनो 8 और रेडमी के50i में क्या-कुछ है खास? जानें इन दोनों अपर-मिडरेंज डिवाइस के बारे में सबकुछ।
Oppo Reno 8 vs Redmi K50i Display
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजोलूशन एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फ्रंट ग्लास के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है।
बात करें रेडमी के50i में एलसीडी पैनल है जो HDR10 सर्टिफिकेशन और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्मार्टफोन में किनारे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Oppo Reno 8 vs Redmi K50i Ram, Storage, Chipset and software
Redmi K50i में ओप्पो रेनो 8से बेहतर हार्डवेयर मिलते हैं। रेडमी के50i में मीडियाटेक का पावरफुल डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट है। यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो 5nm पर आधारित है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G610 MC6 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। रेडमी का यह फोन 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
बात करें ओप्पो रेनो 8 की तो इस स्मार्टफोन में कम पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 2021 में रिलीज हुए डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट जैसा ही है। यह 6nm पर आधारित है। ओप्पो के इस फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
ओप्पो रेनो 8 ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस जबकि रेडमी के50i ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI के साथ आता है।
Oppo Reno 8 vs Redmi K50i Camera
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी मिलते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है।
बात करें रेडमी के50i की तो इसमें अपर्चर एफ/1.9 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। रियर पर 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के भी दो सेंसर हैं। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.5 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
अगर आप लंबी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो Redmi K50i अच्छा विकल्प है। इस स्मार्टफोन में 5080mAh की बैटरी मौजूद है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं ओप्पो रेनो 8 हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है और यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
ओप्पो रेनो 8 का डाइमेंशन 160.6 x 73.4 x 7.7 मिलीमीटर और वज़न 179 ग्राम है। जबकि रेडमी के50आई का डाइमेंशन 163.6 x 74.3 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 200 ग्राम है। दोनों ही स्मार्टफोन 5G और ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं।
Oppo Reno 8 vs Redmi K50i Price in India
भारत में कंपनी ने ओप्पो रेनो 8 को 8 जीबी रैम व 128 जीबी के साथ सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया गया है। ओप्पो रेनो 8 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।
रेडमी के50i 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 25,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 28,999 रुपये में मिलेगा। रेडमी के इस स्मार्टफोन को क्विक सिल्वर, फैंटम ब्लू और स्टील ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
