Oppo Reno 8 5G और Oppo Enco X2 को सोमवार को भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि ओप्पो ने इन दोनों डिवाइस को पिछले हफ्ते भारतीय मार्केट में Oppo Reno 8 Pro के साथ लॉन्च किया था। लेटेस्ट ओप्पो रेनो 8 डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानिए ओप्पो रेनो 8 और ओप्पो एन्को एक्स2 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Oppo Reno 8 5G Price in india

ओप्पो रेनो 8 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं ओप्पो एन्को एक्स2 को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

ओप्पो रेनो 8 5G और ओप्पो एन्को एक्स2 स्मार्टफोन की बिक्री सोमवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ओप्पो रेनो 8 को HDFC, ICICI, SBI और कोटक बैंक कार्ड के साथ खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (3000 रुपये तक) मिल जाएगा।

ओप्पो एन्को एक्स2 को चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एन्को एक्स2 को ऐक्सिस बैंक और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Oppo Reno 8 5G Specifications

ओप्पो रेनो 8 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। ओप्पो रेनो 8 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G77 GPU मौजूद है। रेनो 8 स्मार्टफोन शिमर गोल्ड और शिमर ब्लैक कलर में आता है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

ओप्पो रेनो 8 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP सोनी IMX766 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Oppo Enco X2 Specifications

ओप्पो एन्को एक्स2 में 11mm डायनमिक ड्राइवर दिए गए हैं। लेटेस्ट प्रीमियम TWS में ओप्पो ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए ड्यूल माइक्रोफोन दिए हैं। इसके अलावा कॉल नॉइज़ रिडक्शन के लिए ट्रिपल-माइक्रोफोन मिलते हैं। ईयरबड्स ड्यूल कनेक्शन फीचर सपोर्ट करते हैं और इन्हें दो डिवाइस के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है।

एन्को एक्स2 में केस के साथ 566mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर दावा है कि 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा। वहीं हर ईयरबड में 57mAH की बैटरी जिसे लेकर दावा है कि सिंगल चार्ज में 9.5 घंटे तक चल जाएगा। एन्को एक्स2 फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।