Oppo Reno 7 Pro 5G Price cut in India: Oppo ने भारत में 2022 में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 7 प्रो लॉन्च किया था। चीनी हैंडसेट निर्माता ने अब अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Oppo Reno 7 Pro मिड-रेंज स्मार्टफोन के दाम में 5000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से अब डिस्काउंट व ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। Reno 7 Pro को 4500mAh की बैटरी, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 12GB रैम जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें ओप्पो के इस प्रीमियम फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Oppo Reno 7 Pro 5G Price in India

ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद अब स्मार्टफोन को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को स्टारट्रेल्स ब्लू, स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ICICI और कोटक बैंक कार्ड के जरिए फोन लेने पर 2,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Oppo Reno 7 Pro specifications

रेनो 7 प्रो में 6.5 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया गया है। प्रीमियम स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-मैक्स चिपसेट दिया गया है।

ओप्पो का यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिसके ऊपर कंपनी की ColorOS स्किन दी गई है। Reno 7 Pro को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

ओप्पो रेनो 7 प्रो में अपर्चर एफ/1.8के साथ 50MP Sony IMX766 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 फ्रंट सेंसर मौजूद है।

बता दें कि ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।