Oppo Reno 3 Pro Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 3 प्रो को लॉन्च कर दिया है। Oppo Smartphone की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो यह दुनिया का पहला 44MP डुअल पंच-होल कैमरे वाला फोन है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने Oppo Enco headphones से भी पर्दा उठा दिया है। आइए अब आपको ओप्पो रेनो 3 प्रो की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बार में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Oppo Reno 3 Pro Price in India

ओप्पो रेनो 3 प्रो के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे गए हैं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 32,990 रुपये तय किया गया है। प्री-ऑर्डर पहले ही लाइव हैं और ओप्पो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 7 मार्च से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगा।

Oppo Enco Free Price in India की बात करें तो भारत में इस वायरलेस हेडफोन्स की कीमत 7,990 रुपये तय की गई है। वहीं, दूसरी तरफ Oppo Enco W91 Price in India की बात करें तो इनकी कीमत 4,490 रुपये है। ओप्पो रेनो 3 प्रो के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट।

Oppo Reno 3 Pro Specifications

ओप्पो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन डुअल-पंच होल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ओप्पो स्मार्टफोन में लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे इस चिपसेट के साथ उतारा गया है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 4025 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। यह 30 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Mobile) एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित कलरओएस 7 (ColorOS 7) पर चलता है।

Oppo Reno 3 Pro Camera

ओप्पो रेनो 3 प्रो के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 64MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। ओप्पो रेनो 3 प्रो में आपको 5X हाइब्रिड ज़ूम और 20x तक डिज़िटल ज़ूम सपोर्ट मिलेगा।

स्मार्टफोन में नया अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड मिलेगा जो कम रोशनी में सेल्फी को एन्हांस करेगा। फोन में वीडियो बोकेह मोड भी दिया गया है, कंपनी का दावा है कि यह बेहतरीन डेप्थ ऑफ फील्ड प्रदान करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं, 44MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस मिलेगा।

Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: 150 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा वाले प्लान्स

Redmi K20 और Redmi K20 Pro पर मिल रही 4,000 रुपये तक की बंपर छूट