Oppo Reno 13 Pro Launched: ओप्पो ने चीन में Reno 13 Series लॉन्च कर दी है। ओप्पो रेनो 13 सीरीज स्मार्टफोन्स, रेनो 12 सीरीज के अपग्रेड हैं। नई रेनो 13 सीरीज में Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट के साथ आने वाले ये पहले हैंडसेट हैं। ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 1TB तक स्टोरेज और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं इन दोनों नए ओप्पो स्मार्टफोन्स (Oppo Smartphones) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Oppo Reno 13, Reno 13 Pro Price
ओप्पो रेनो 13 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,699 युआन (करीब 31,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को 3,799 युआन (करीब 44,000 रुपये) में लिया जा सकता है। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और बटरफ्लाई पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका है।
मोबाइल टावर की जरूरत खत्म! अब सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा आपका स्मार्टफोन
वहीं Oppo Reno 13 Pro के 16 जीबी रैम व 256 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,399 युआन (करीब 39,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल 4,499 युआन (करीब 52,000 रुपये) में आता है। डिवाइस को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट पिंक और बटरफ्लाई पर्पल कलर में लिया जा सकता है।
Oppo Reno 13 Specifications
ओप्पो रेनो 13 स्मार्टफोन में 6.59 इंच (1256×2760 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचड+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 460पीपीआई और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट है। फोन में 16 जीबी तक रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए 1 टीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। ओप्पो का यह फोन वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Oppo के X1 चिप के साथ आता है।
Oppo Reno 13 को पावर देने के लिए 5600mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 157.90 x 74.73 x 7.4mm और वजन 181 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए रेनो 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Oppo Reno 13 Pro Specifications
ओप्पो रेनो 13 प्रो में 6.83 इंच (1272×2800 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो रेनो 13 जितना ही रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में रेनो 13 वाले ही चिपसेट, रैम और स्टोरेज ऑप्शन हैं।
ओप्पो रेनो 13 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के अलावा तीसरा 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा है जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। रेनो 13 प्रो में 5800mAh बड़ी बैटरी दी गई है।
रेनो 13 सीरीज स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 दिया गया है। इन फोन्स को IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.73 x 76.55 x 7.55mm और वजन 197 ग्राम है।
