ओप्पो ने चीन में अपना लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Oppo Pad 5 कंपनी का नया टैब है जो चार कलर ऑप्शन में आता है। इस डिवाइस में 16 जीबी रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ओप्पो का यह टैबलेट 12.1 इंच LCD पैनल है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में 10,420mAh बड़ी बैटरी दी गई है। ओप्पो के इस नए टैबलेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स…
Oppo Pad 5 Price
ओप्पो पैड 5 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 32,000 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 2,799 युआन (करीब 34,000 रुपये), 3099 युआन (करीब 38,000 रुपये) और 3,599 युआन (करीब 44,000 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
सिर्फ 11 रुपये में 2TB स्टोरेज! Google One का दिवाली धमाका ऑफर LIVE, जानें ऑफर की डिटेल्स
Oppo Pad 5 को गैलेक्सी सिल्वर, स्पेस ग्रे, गैलेक्सी सिल्वर सॉफ्ट लाइट एडिशन और लकी पर्पल सॉफ्ट लाइट एडिशन में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को चीन में कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Oppo Pad 5 Specifications
ओप्पो पैड 5 टैबलेट ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। हैंडसेट में 12.1 इंच (2,120×3,000 पिक्सल) LCD पैनल है जो 144 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 304ppi पिक्सल डेनसिटी और 88.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट तक ऑफर करती है। स्क्रीन 540 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।
Oppo Pad 5 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट है। डिवाइस में 16 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है।
ओप्पो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 10,420mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 266.93×193.35×5.99mm और वजन 577 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए Oppo Pad 5 में वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर, गायरोस्कोप और हॉल सेंसर मौजूद हैं।