Oppo K13 5G Launched: ओप्पो ने भारत में उम्मीद के मुताबिक, अपनी K-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के13 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और यह 6.67 इंच बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है। Oppo A13 5G में कई AI फीचर्स जैसे AI clarity enhancer, AI unblur, AI reflection remover और AI eraser दिए गए हैं। जानें नए ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) में क्या-कुछ है खास…
कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं? 100 में से 99 नहीं बता पाएंगे!
OPPO K13 5G Price
ओप्पो के13 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
ओप्पो के इस फोन को 25 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
लॉन्च ऑफर के तहत SBI, HDFC और ICICI Bank कार्ड के साथ फोन लेने पर 1000 रुपये डिस्काउंट व 1000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। के13 5जी को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
OPPO K13 5G specifications
ओप्पो के13 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2400×1080 pixels) फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर Snapdragon 6 Gen 4 4nm Mobile Platform दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
ओप्पो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 दिया गया है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत में से एक है इसमें मिलने वाली 7000mAh बड़ी बैटरी जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के13 5जी में अपर्चर एफ/1.85 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर भी हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.21×76.13×8.45mm और वजन 208 ग्राम है।
Oppo K13 5G में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है व IP65 रेटिंग ऑफर करता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, GPS व यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।