Oppo K11 5G Launch:ओप्पो ने आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। Oppo K11 5G स्मार्टफोन को चीन में 25 जुलाई को आधिकारित तौर पर चीन में लॉन्च किया जाएगा। Oppo ने पहले ही हैंडसेट की डिजाइन और मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है। K11 5G स्मार्टफोन को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा। ओप्पो के11 5जी के स्पेसिफिकेशन्स और दाम भी लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। जानिए Oppo K11 5G के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी हर डिटेल…
OPPO K11 5G फीचर्स
मिड-रेंज ओप्पो के11 5जी में फ्लैगशिप कैमरा सेंसर मिलेंगे। ओप्पो ने खुलासा किया है कि Oppo K11 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर मिलेगा। वनप्लस नॉर्ड 3, ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो, ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G और OnePlus 11 जैसे प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन में भी इस सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा जारी टीजर से हैंडसेट की डिजाइन का भी खुलासा हो गया है। फोन में रियर पैनल पर ड्यूल-टोन डिजाइन मिलेगी और कैमरा रिंग के चारों तरफ ग्रेडियंट कलर्स मिलेंगे। हैंडसेट में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
Oppo K11 5G से जुड़ी दूसरी डिटेल भी हाल ही में लीक हुई हैं। ऐसी खबरें हैं कि आने वाला ओप्पो फोन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 3 5G का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। दोनों फोन में सिर्फ चार्जिंग स्पीड का फर्क मिलेगा। K11 5G को 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि नॉर्ड सीई 3 को 80W चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।
ओप्पो के11 5जी में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेंगे। के11 5जी में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे के लिए सबसे ऊपर बीच में होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग ओप्पो फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलेगा। फोन को 256जीबी या 512 जीबी स्टोरेज के साथ चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo K11 को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन का वजन करीब 185 ग्राम हो सकता है। स्मार्टफोन की कीमत चीन में 2,000 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपये) रखी जा सकती है।