Oppo K10 5G ने इसी हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। ओप्पो की K-Series का यह लेटेस्ट फोन है और इसे 20 हजार रुपये से कम वाली कैटिगिरी में भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की कीमत 17,499 रुपये है। इस हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 8 जीबी रैम व ऑक्टा-कोर चिपसेट जैसी खूबियां हैं। इस कीमत के साथ ओप्पो के10 5G की टक्कर Realme 9 के बेस वेरियंट से होती है। रियलमी 9 की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, ऑक्टा-कोर चिपसेट जैसी खासियतें हैं। आज हम करेंगे ओप्पो और रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना।।।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
ओप्पो के10 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वहीं रियलमी 9 में 6.4 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। ओप्पो के10 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है जबकि रियलमी 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है।
रैम व स्टोरेज
ओप्पो के10 5G स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वहीं रियलमी 9 में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा
ओप्पो के10 5जी में रियर पर ड्यूल कमरा सेटअप है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है।
रियलमी 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओप्पो के10 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं रियलमी 9 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कीमत
बात करें कीमत की तो रियलमी 9 के बेस वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं ओप्पो के10 5G को 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।